



मुख्य सचिव ने बेलगड़िया कॉलोनी का किया दौरा

जरेडा व बीसीसीएल अधिकारियों के साथ की बैठक, कॉलोनीवासियों की स्थिति से अवगत हुए
मुख्य सचिव ने कहा-अधिकार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):झारखंड सरकार के मुख्य सचिव अविनाश कुमार शनिवार को बेलगड़िया कॉलोनी पहुंचे। उनके साथ कई अन्य विभागों के सचिव भी थे। इस दौरान मुख्य सचिव बेलगड़िया कॉलोनी स्थित जरेडा के प्रशासनिक भवन कार्यालय में जरेडा एवं बीसीसीएल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कॉलोनी के लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा मुख्य सचिव से जब यह पूछा गया की गैस प्रभावित केंदुआडीह से कोई भी व्यक्ति यहां शिफ्ट होना नहीं चाहते। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सामान्य स्थिति में कहीं अन्यत्र शिफ्ट होना नहीं चाहेंगे। वही असामान्य स्थिति में मजबूरन सुनहरा भविष्य के लिए ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं ताकि कष्ट एवं तकलीफों के बीच आगे का भविष्य बेहतर हो और यह तुलनात्मक अध्ययन वहां के प्रभावित व्यक्ति ही अच्छे ढंग से कर सकते हैं। एक सवाल के जवाब में मुख्य सचिव ने कहा कि बीसीसीएल केंद्र सरकार का उपक्रम है। प्रभावित लोगों को उनका जो अधिकार मिलना चाहिए इस पर राज्य सरकार हमेशा सहयोग की भावना रखती है। जिसके चलते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बेलगड़िया भेजा है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा चाहती है कि लोगों को उनका अपना अधिकार मिले। गैस रिसाव की स्थिति को देखते हुए लोगों को शिफ्ट करने में हो रही दिक्कतों को समझने के लिए सरकार उन्हें भेजा है। कहां की लोगों की समस्याओं का समाधान परिस्थिति के अनुकूल सरकार, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि सभी के सहयोग तथा सहमति से समाधान निकालने की जरूरत बताया। कहा की कठिनाइयों से जूझते हुए हमें बेहतर जिंदगी के लिए आगे सोचने की जरूरत है।
इस दौरान कॉलोनीवासियों ने रोजगार की समस्या से मुख्य सचिव को अवगत कराया।
मुख्य सचिव ने यह कहा कि यहां की योजनाओं के बारे में धनबाद के डीसी बेहतर बता सकते हैं। मुख्य सचिव ने कॉलोनी के फेस फाइव में बन रहे आवासों का निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव के साथ झारखंड के गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी तदाशा मिश्रा, उपायुक्त धनबाद आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, सीटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एसपीडीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, निदेशक परिचालन संजीव कुमार सिंह, निदेशक परियोजना नीला देवी राय, मानव संसाधन विकास के मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राजेश कुमार, जरेडा के वरिष्ठ सलाहकार जितेंद्र मलिक, सलाहकार डीएन महापात्र, बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार आदि थे।कॉलोनी की सीमा देवी, सोनी देवी, सावित्री देवी, संगीता देवी, पूर्णिमा देवी, सीमांत देवी आदि ने मुख्य सचिव के समक्ष यहां की समस्याओं को रखा।

