मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) ने किया नई तीसरी लाइन का निरीक्षण  

Advertisements

मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) ने किया नई तीसरी लाइन का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद:

मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) जनक कुमार गर्ग ने बुधवार को 291 किमी लंबे पतरातू- सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत धनबाद मंडल के 6.737 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन कुमण्डीह- बेन्दि रेलखंड का मोटर ट्रॉली निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पीड ट्रायल भी लिया। इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। माल एवं यात्री यातायात के लिए इस लाइन के चालू हो जाने से परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top