



मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की विधिवत पूजा, लिया बाबा का आशीर्वाद

डीजे न्यूज, देवघर : झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को सपरिवार बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया।

पूजा के क्रम में मुख्य न्यायाधीश ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा संपन्न की। पूजा-अर्चना के पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ ने उन्हें स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र तथा बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
