
मुख्य कार्यालय अधीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे ग्राउंड के गैलरी हॉल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। धनबाद रेल मंडल कार्यालय में पर्सनल विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक देवेंदु चौबे उर्फ राजू के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी ग ई। उन्होंने 1988 में रेलवे में योगदान दिया था और 37 वर्ष कार्य करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। रेल कार्यों के साथ-साथ खेल में भी उनकी विशेष रुचि थी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के पदाधिकारी रह चुके हैं। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आरके सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र कुमार, राकेश राव, एनके खवास, अमिताभ बनर्जी, नितिन प्रधान, अमीर हासमी, महादेब सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, तपन भट्टाचार्य, संकु सरकार, गौतम ओझा, आशीष मुख़र्जी, मंजरी पांडेय, अनीता, लिपिका चौबे, सुदर्शना पाण्डेय आदि उपस्थित थे।