मुहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, शांति का दिया संदेश

Advertisements

मुहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, शांति का दिया संदेश
डीजे न्यूज, धनबाद:
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था की दृढ़ स्थापना के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को पुलिस ने  फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों पर किया गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार करना, असामाजिक तत्वों में विधिक भय स्थापित करना एवं शांति-व्यवस्था के प्रति पुलिस प्रशासन की तत्परता को प्रदर्शित करना था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से फ्लैग मार्च एक प्रभावी निवारक उपाय है, जो संभावित विधि-व्यवस्था से संबंधित स्थितियों को पूर्व में ही नियंत्रित करने के लिए सहायक सिद्ध होता है। यह नागरिकों में विश्वास उत्पन्न करता है तथा आपसी समरसता को बल प्रदान करता है।
धनबाद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे, शांति एवं परंपरागत सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top