

मुआवजा राशि का भुगतान करें नहीं तो होगा आंदोलन
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):

कालीपुर में बुधवार को आसनबनी विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक पूर्व मुखिया दिनेश सरखेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आसनबनी मौजा में सेल टासरा प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के पूर्व जनसुनवाई के दौरान सेल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित रैयत किसानों के लिए स्कूल, अस्पताल, रोजगार से संबंधित दिया आश्वासन को पूरा करने की मांग जिला प्रशासन एवं सेल प्रबंधन से किया गया। ऎसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ग ई। बैठक में रैयत किसानों ने कहा कि किसानों ने सेल प्रबंधन को अपनी जमीन दे दी किंतु अभी तक अनेक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है। वैसे किसानों को अविलंब मुआवजा राशि का भुगतान करने की मांग किया गया। बैठक में हरे कृष्णा महतो, सुबोध किस्कू, रमणिकांत महतो, सुरेंद्र मुर्मू, राजेंद्र महतो, संजय मलिक, गौतम महतो, शरूवाला देवी, बाबूलाल महतो समेत अन्य थे।
