
मथुरा-चंद्रदेव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर झामुमो पहुंचा थाना, युवक पर प्राथमिकी की मांग
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : सोशल मीडिया पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ झामुमो ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी टुंडी थाना में युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत दी।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि परसबनिया पंचायत अंतर्गत आमटाल गांव के युवक अमित महतो ने सोशल मीडिया पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के साथ-साथ सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के खिलाफ भी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे न सिर्फ जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंची है बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की छवि भी धूमिल हुई है। झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रफीक अंसारी, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऐनुल अंसारी, अजीत मिश्रा, बंटी अंसारी, हकिमुद्दीन अंसारी, प्रबोध मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 8थाना प्रभारी रवि कुमार ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।