

























































मर्सी हॉस्पिटल ने तिसरी में लगाया निःशुल्क शिविर, 78 मरीजों की चिकित्सीय जांच

समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना मर्सी हॉस्पिटल का उद्देश्य : डॉ. पीएच मिश्रा
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह की ओर से बुधवार को तिसरी के महादेवटांड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 78 मरीजों की निःशुल्क जांच, परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। यह शिविर सामाजिक परिवर्तन संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका प्रतिनिधित्व शशिकांत यादव ने किया।

शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयाँ निःशुल्क दी गईं। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।

इस अवसर पर मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. पीएच मिश्रा ने कहा कि
मर्सी हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। सामाजिक परिवर्तन संस्था एवं शशिकांत यादव के सहयोग से यह शिविर सफल हो सका। भविष्य में भी मर्सी हॉस्पिटल इसी तरह जनहित में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा। शिविर के दौरान स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस जनसेवा पहल की सराहना की। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना रहा।



