

























































मर्सी हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 200 मरीजों को मिला इलाज व परामर्श

डीजे न्यूज, गिरिडीह, नावाडीह :
मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत नावाडीह शिव मंदिर परिसर में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक ग्रामीण व शहरी जरूरतमंद मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराना रहा। मर्सी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने एनीमिया, हृदय रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, स्त्री रोग, सामान्य रोग, बच्चों के स्वास्थ्य, आंख, हड्डी व जोड़ दर्द समेत कई बीमारियों की जांच की। जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गईं।

शिविर में मर्सी हॉस्पिटल के डॉ. पी.एच. मिश्रा (CEO) एवं डॉ. प्रियंका ने अपनी सेवाएं देते हुए सैकड़ों मरीजों की व्यक्तिगत जांच की और सही उपचार के लिए आवश्यक सलाह दी।

इस अवसर पर डॉ. पी.एच. मिश्रा ने कहा कि मर्सी हॉस्पिटल समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की अच्छी भागीदारी रही। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे आयोजन की सफलता स्पष्ट रूप से नजर आई। स्थानीय ग्रामीणों व समाजसेवियों ने इस जनहितकारी पहल के लिए मर्सी हॉस्पिटल का आभार जताया।



