

























































मर्सी हॉस्पिटल और केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति ने भरकट्टा में लगाया रक्तदान व निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, उमड़े लोग

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति एवं मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह के सहयोग से माहुरी युवा मंच भरकट्टा ने रविवार को तुलाडीह सामुदायिक भवन, में रक्तदान व सवास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया। शिविर में विभिन्न क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर का उद्द्घाटन केंद्रीय माहुरी वैश्य मंडल व केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के पदाधिकारियों एवं मर्सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर द्वारा मां मथुरासिनी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर रविवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ और शाम चार बजे तक चला। शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रह व ढाई सौ लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में चार विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर ने विभिन्न बीमारियों सर्दी, खांसी, बीपी, सुगर आदि अन्य गम्भीर बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा जांच की गई। साथ ही मुफ्त जरूरत अनुसार दवाइयां दी गई।

जांच में मर्सी अस्पताल के सीईओ डॉ. पीएच मिश्रा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल शाहबादी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रईसउद्दीन तथा शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रियंका अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना की। केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तर्वे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम लोगों को काफी लाभ मिलता है और लोग रक्तदान को लेकर जागरूक होते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के तत्वावधान में आयोजित होते रहेंगे। उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है और ऐसे आयोजन समाज में सेवा, सहयोग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजन समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। शिविर में उमाशंकर चरण पहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, धर्म संचार मंत्री मनीष गुप्ता, अशोक वैशाखियार, केंद्रीय उपाध्यक्ष साहिल एकघरा, सचिव अतुल सेठ, उप सचिव पंकज वैशाखियार, जितेंद्र सेठ, हिमांशु लोहनी, सुमित सेठ, उप संगठन मंत्री अमर सेठ, उप कोषाध्यक्ष विवेक वैशाखियार, मीडिया प्रभारी अभय कंधवे, रक्तदान प्रभारी राकेश तर्वे, राकेश गुप्ता, साहिल सलूजा, सोनल सलूजा, गुड्डू सिंह, पीएच मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन, युवा अध्यक्ष अजीत चरणपहाड़ी, सचिव रामचंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष अरुण तर्वे,
भरकट्टा नवयुवक समिति अध्यक्ष राकेश तर्वे, कोषाध्यक्ष अमरजीत वैशाखियार, संगठन मंत्री गोलू तर्वे तथा युवा साथी रितेश माथुर, शंभु सेठ, चंदन तर्वे, नीतीश सेठ, रमेश सेठ, अनिकेत वैशाखियार, संतोष सेठ, मनीष तर्वे आदि उपस्थित थे।



