मर्सी हॉस्पिटल : 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साझा किए नवीनतम चिकित्सा ज्ञान

Advertisements

मर्सी हॉस्पिटल : 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साझा किए नवीनतम चिकित्सा ज्ञान

मर्सी हॉस्पिटल ने किया सीएमई कार्यक्रम का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह द्वारा शनिवार को कंटिन्यूअस मेडिकल एजुकेशन (CME) कार्यक्रम का आयोजन होटल अशोक इंटरनेशनल में किया गया। इसमें गिरिडीह तथा आसपास के क्षेत्रों के लगभग 50 चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों के बीच नवीनतम चिकित्सा ज्ञान का आदान-प्रदान तथा चिकित्सकों की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा तथा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना था। इस सीएमई का विषय “GERD एवं इरेटिबल बाउल” रखा गया, जिस पर विशोषज्ञों ने विस्तृत प्रस्तुति दी और बड़े मामलों को नियंत्रण करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह के कई वरिष्ठ और प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने सहभागिता की, जिनमें नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. गौतम शाह, यूएसजी विशेषज्ञ डॉ. निकेश, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. फराह, डेंटल एवं ऑर्थोडॉन्टिक्स विशेषज्ञ डॉ. विशाल और डॉ. सौरव प्रमुख थे। कार्यक्रम में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ. रियाज और सचिव डॉ. रितेश ने भी शामिल होकर चिकित्सकीय ज्ञान-साझा के महत्व पर प्रकाश डाला।

मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. परमहंस मिश्रा ने सभी वरिष्ठ एवं युवा उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत किया और निरंतर चिकित्सा गतिविधियों के लिए सतत् प्रतिबद्धता का संकल्प दोहराया। सीएमई कार्यक्रम के दौरान मर्सी हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को भी रेखांकित किया गया। इसमें 24×7 आपातकालीन सेवाएं, अत्याधुनिक लैब सुविधाएं, मॉडर्न रेडियोलॉजी यूनिट, एडवांस्ड इमेजिंग तकनीक, और अनुभवी चिकित्सकीय टीम के द्वारा मरीजों के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण को विस्तार से साझा किया गया।

मर्सी हॉस्पिटल ने बताया कि वह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर गुणवत्तामूलक, सुरक्षित एवं मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में Sun Pharma ने Academic Partner की भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। चर्चा सत्रों में चिकित्सकों को GERD से संबंधित नई तकनीकों, निदान के आधुनिक उपचार प्रोटोकॉल और मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता सुधारने के तरीकों पर विशेष सुझाव साझा किए। मर्सी अस्पताल के सीईओ डॉ. परमहंस मिश्रा ने बताया कि ऐसे सीएमई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। इससे जिले के चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा प्रथाओं की जानकारी मिलती रहेगी और गिरिडीह के मरीजों को उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top