

























































मर्सी अस्पताल ने तिसरी में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सौ से अधिक मरीजों का इलाज
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मर्सी अस्पताल गिरिडीह ने शनिवार को सामाजिक परिवर्तन संस्थान की मदद से तिसरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जहाँ अस्पताल के सीईओ डॉ. पी. एच. मिश्रा ने 100 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया।


मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गईं और आवश्यक जाँचें भी निःशुल्क की गईं।

सामाजिक परिवर्तन संस्थान के शशिकांत यादव ने बताया कि मर्सी टीम और सीईओ डॉ. पी. एच. मिश्रा के समर्पित प्रयासों के कारण यह शिविर बहुत सफल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में फिर से ऐसे शिविरों का आयोजन करेंगे।

मर्सी अस्पताल गिरिडीह के सीईओ डॉ. पी. एच. मिश्रा ने कहा कि मर्सी अस्पताल किसी भी ऐसे संगठन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है जो आम आदमी के लाभ के लिए काम कर रहा है।
अगला शिविर 31 दिसंबर को महादेवटांड़ में आयोजित करने की योजना है।



