




मर्सी अस्पताल गिरिडीह के लिए गर्व की बात : चंद्रप्रकाश चौधरी
गिरिडीह के सांसद ने मर्सी अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को मर्सी अस्पताल गिरिडीह का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल का विस्तार से जायजा लिया और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक विश्वजीत सिंह, नीरज शाहबादी, साहिल सलूजा, रणजीत गोंड और अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. पीएच मिश्रा उपस्थित रहे।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि मर्सी अस्पताल जैसे आधुनिक संस्थान गिरिडीह जिले के लिए गर्व की बात है। इससे जिले के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा अपने ही शहर में मिल रही है, जिससे ग्रामीण मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने अपने प्रेरणास्रोत अमित गौंड को भी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को भावपूर्वक याद किया। सांसद ने अस्पताल के भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और उनके इलाज, मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में संतुष्टि व्यक्त की।
अंत में निदेशक मंडल ने सांसद का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और यह संकल्प दोहराया कि मर्सी अस्पताल आने वाले समय में गिरिडीह और आस-पास के इलाकों के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
