



मरकर भी जिंदा हैं कामरेड महेंद्र सिंह : राम बैठा

बिरनी के नवादा में भाकपा माले की ग्राम सभा आयोजित, 16 जनवरी को बगोदर की संकल्प सभा में शामिल होंगे हजारों लोग
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह :
बिरनी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सिमराढाब पंचायत की नवादा, गोंगरा में भाकपा माले की ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह प्रमुख राम बैठा ने कहा कि 16 जनवरी को विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस पर बगोदर में संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरे बिरनी के सभी गांव में चल रही है।
राम बैठा ने कहा कि महेंद्र सिंह मरकर भी जिंदा हैं, उन्होंने गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज बुलंद की है। उनके द्वारा दिया गया आवाज इन गरीब मजदूर किसानों के कानों में अब भी गूंज रहा है। उन्होंने सामंती ताकतों के खिलाफ ग्रामीणों को गोलबंद कर संघर्ष किया है।
ग्राम सभा में ब्रांच कमेटी की पुनर्गठन और स्वर्गीय सिंह की बलिदान दिवस व संकल्प सभा मनाने की तैयारी की जा रही है। ग्राम सभा के माध्यम से गांव के ग्रामीणों को 16 जनवरी को बगोदर में होने वाली बलिदान दिवस व संकल्प सभा में पहुंचने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।
इस पंचायत से करीब 500 लोग 16 जनवरी को बगोदर बलिदान दिवस व संकल्प सभा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। ग्राम सभा में ब्रांच सचिव अशोक ठाकुर, राजेंद्र दास, महेंद्र दास, भीम दास, शंकर दास, दीपक दास, पप्पू दास, ईश्वर दास आदि लोग उपस्थित थे।



