मरीज की मौत के बाद विवाद, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवाएं प्रभावित

Advertisements

मरीज की मौत के बाद विवाद, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवाएं प्रभावित

डीजे न्यूज, धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। गुरुवार शाम एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं।
गुरुवार शाम करीब 6 बजे मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लाए, लेकिन एंबुलेंस मिलने में देरी से इलाज शुरू होने में समय लगा। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में मौजूद जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया।
पीड़ित डॉक्टर अनुराग ने बताया कि वह केवल मरीज की जानकारी एंबुलेंस चालक को दे रहे थे, तभी परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। वहीं, परिजनों का कहना है कि लापरवाही और देरी के कारण मरीज की जान गई।
जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर हड़ताल शुरू कर दी। डॉ. डेनिश ने कहा कि हमारी मांग है कि इमरजेंसी, ओपीडी और अस्पताल परिसर में हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए। जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते, हड़ताल जारी रहेगी।
हड़ताल के चलते शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, केवल इमरजेंसी विभाग में इलाज जारी रहा। इससे सैकड़ों मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top