मोटर चालित नाव के लिए काली पहाड़ी मैथन जलाशय हरिजन मत्स्य जीवी सहयोग समिति को किया चयनित

Advertisements

मोटर चालित नाव के लिए काली पहाड़ी मैथन जलाशय हरिजन मत्स्य जीवी सहयोग समिति को किया चयनित

डीजे न्यूज, धनबाद: तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना अन्तर्गत जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को मोटर चालित नाव उपलब्ध कराने के निमित्त बुधवार को जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।

जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, धनबाद द्वारा बताया गया कि विभागीय राज्यादेश के आलोक में जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समिति को 90 प्रतिशत अनुदान पर एक अदद् 4 से 6 सीटर क्षमता वाले मोटर चालित नाव दिये जाने का लक्ष्य प्राप्त है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में निदेशक मत्स्य द्वारा मोटर चालित नाव की इकाई लागत निर्धारित करने हेतु आमंत्रित “इच्छा की अभिव्यक्ति” में निर्धारित न्यूनतम दर 4,14,000/-रू० का 90 प्रतिशत अर्थात् अधिकतम 3.72,600/- रूपये का स्वीकृत अनुदान देय होगा तथा आवश्यक शेष 10 प्रतिशत राशि का वहन लाभुक समितियों द्वारा स्वयं किया जाना है।

विभागीय राज्यादेश के आलोक में विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये गये, उक्त के आलोक में मोटर चालित नाव हेतु कुल प्राप्त लक्ष्य 01 के विरूद्ध 04 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त के आलोक में चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि काली पहाड़ी मैथन जलाशय हरिजन मत्स्य जीवी सहयोग समिति लि०, निबंधन संख्या-04 धन (अंचल) 2022 को मोटर चालित नाव अनुदान पर उपलब्ध कराने हेतु चयनित किया जाता है।

उपायुक्त ने निदेश दिया कि राज्यादेश के आलोक में समिति को उपलब्ध कराए गए मोटर चालित नाव के संचालन तथा रख रखाव की जिम्मेवारी संबंधित लाभुक मत्स्यजीवी सहयोग समिति की होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top