मूंगफली बीज वितरण का टुंडी से आगाज, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम : मथुरा 

Advertisements

मूंगफली बीज वितरण का टुंडी से आगाज, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम : मथुरा

जाताखूटी पंचायत भवन में हुआ कृषि विभाग कार्यक्रम, 64 किसानों को मिला बीज

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : पश्चिमी टुंडी के जाताखूटी पंचायत भवन में शनिवार को मूंगफली बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया, जिसमें टुंडी प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए करीब 64 किसानों के बीच 5 से 10 किलोग्राम तक मूंगफली बीज वितरित किया गया।

विधायक मथुरा प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टुंडी के अधिकांश लोग आज भी खेती पर निर्भर हैं, और यही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। उन्होंने कहा, “टुंडी में कल-कारखाने नहीं हैं, ऐसे में यहां के किसानों को सरकार द्वारा प्रदत्त बीज, खाद और कृषि उपकरण मिलना सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है।” उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि कोई भी योग्य किसान सरकारी लाभ से वंचित न रह जाए।

विधायक ने कार्यक्रम में किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मूंगफली जैसी नकदी फसलों की खेती से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि यह बीज वितरण अभियान केवल एक शुरुआत है, आने वाले समय में और भी कृषि योजनाएं किसानों तक पहुंचाई जाएंगी।

इस अवसर पर प्रमुख मालती मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, मुखिया आशा मुर्मू, एटीएम संतोष सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, हरिलाल मुर्मू, शक्ति हेम्ब्रम, कृष्णा नंद सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सभी किसानों को मेहनत से खेती करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार किसानों की हर जरूरत के साथ खड़ी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top