

























































मोहरीबांध धंसी सड़क व अधूरे वैकल्पिक मार्ग को लेकर ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

डीजे न्यूज, तिसरा (धनबाद): ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को चांद कुइयां मोड़ में आयोजित की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि झरिया–बलियापुर मुख्य मार्ग स्थित मोहरी बांध में बीते अगस्त माह में सड़क धंसने की गंभीर घटना हुई थी, जिससे सड़क दो भागों में बंट गई और यह मार्ग जानलेवा बन गया।
वक्ताओं ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा कुजामा प्रबंधन से मिलकर समाधान की मांग की गई थी। इसके बाद प्रबंधन द्वारा बगल से एक वैकल्पिक मार्ग तो बनाया गया, लेकिन वह आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। मार्ग पर लगातार धूल उड़ती रहती है, रात के समय घोर अंधेरा रहता है तथा लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे कभी भी छिनतई या किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।
समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कुजामा प्रबंधन 15 दिनों के भीतर सड़क पर प्रकाश व्यवस्था, नियमित जल छिड़काव और धंसी हुई सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराता है, तो ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति किसी भी समय सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और पूरे क्षेत्र में चक्का जाम किया जाएगा।
बैठक में कन्हैया लाल सिंह, प्रभास सिंह, नरेश महतो, विजय कुमार सिंह, पशुपतिनाथ देव, महेंद्र देव, जय राम रवानी, श्रीराम गोराई, हीरालाल मोदक, हराधन मोदक, अमृत महतो, कृष्णा सिंह, टिंकू कुमार सिंह, काली पद रवानी, रघुनंदन सिंह, फलाली सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



