मोदीभिट्ठा की समस्याओं पर त्रिपक्षीय वार्ता

Advertisements

मोदीभिट्ठा की समस्याओं पर त्रिपक्षीय वार्ता
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने तथा रैयतों की ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में झरिया सीओ मनोज कुमार, एकीकृत जयरामपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ए के पांडेय, प्रबंधक शांतनु शील, थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा एवं मोदीभिट्ठा बस्ती के रैयत व ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम के नगर अध्यक्ष शक्ति नाथ महतो, सुरेश चक्रवर्ती, वीना देवी एवं पार्वती देवी ने सीओ को बस्ती के बगल में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना में हेवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हुए आवासों की मरम्मत कराने, रैयतों को आर आर पॉलिसी के तहत जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा देने, जरेडा में जमा जमीन की कागजात का तत्काल समाधान करने,‌ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाओं के साथ विस्थापित करने तथा विस्थापित बेरोजगारों को परियोजना एवं मैनुअल लोडिंग में रोजगार देने की मांगों से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के समाधान होने तक परियोजना में खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग की। इस पर कोयला अधिकारियों ने परियोजना में संतुलित ब्लास्टिंग करने तथा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमिटी के साथ वार्ता करने का सीओ एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। इस दौरान सीओ मनोज कुमार ने प्रबंधन को बस्ती के रैयतों की जमीन संबंधी जरेडा को दी गई कागजातों पर बात कर सभी कागजातों के साथ पुनः 14 जुलाई को वार्ता करने को आने का निर्देश दिया है। ग्रामीण महिलाओं ने सीओ से आगामी वार्ता के पहले बस्ती में समस्याओं से रूबरू होने का आग्रह किया। ग्रामीणों की मांग पर सीओ ने बस्ती में आने का आश्वासन दिया है। वार्ता में सुरेश चक्रवर्ती, नेपाल भट्टाचार्य, मुकेश महतो, मनौती कुमारी, रामप्रसाद सिंह, सरिता कुमारी, भानु देवी, ममता देवी,‌ जोशना देवी, दिलीप सिंह, विजोला देवी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top