मोबाइल टावर नहीं लगा तो रांची-चाईबासा मार्ग करेंगे जाम

Advertisements

मोबाइल टावर नहीं लगा तो रांची-चाईबासा मार्ग करेंगे जाम

डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत सावनिया पंचायत के ग्राम लगोरा में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। इस संबंध में मंगलवार को सिकंदर मुंडरी और लक्षुराम मुंडरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मोबाइल टावर लगाने की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार समेत अन्य ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क न होने के कारण लक्ष्मी महिला समूह द्वारा संचालित राशन वितरण केंद्र की मशीन में समय पर डेटा अपलोड नहीं हो पाता है, जिससे दुकान को निलंबित कर दिया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में बार-बार आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने सरकार की ग्रामीण डिजिटलीकरण यूएसओएफ योजना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के तहत कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाए जाने का प्रावधान है, फिर भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों की चेतावनी :

ग्रामीणों ने एक स्वर में घोषणा की कि यदि एक महीने के भीतर ग्राम लगोरा में मोबाइल टावर नहीं लगाया गया, तो वे रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग को अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे और जिला समाहरणालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस ग्राम सभा में नमन मुंडरी, बासुदेव मुंडरी, गोनेस मुंडरी, गोपाल मुंडरी, बिष्णु मुंडरी, रामसहाय मुंडरी, मोहन मुंडरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top