






















































मोबाइल पर बात करते चला रहा था टोटो, असंतुलित होकर पलटने से तीन घायल

कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर करीब दो बजे खरखरी के समीप
डीजे नयूज, बिरनी(गिरिडीह) : कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर करीब दो बजे खरखरी के समीप एक असंतुलित टोटो पलट गया। हादसे में टोटो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भरकट्टा ओपी क्षेत्र के 28 वर्षीय टोटो चालक अजहरुद्दीन अंसारी, शाखाबारा की 55 वर्षीय महिला खैरा खातुन और उनकी 18 वर्षीय पुत्री नुसरत खातुन शामिल हैं।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से बिरनी सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद आलम ने प्राथमिक इलाज किया। गंभीर रूप से घायल चालक अजहरुद्दीन अंसारी और खैरा खातुन को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मोबाइल पर बात करते हुए पलटा टोटो
घायल नुसरत खातुन ने बताया कि जुटहाआम से बरहमसिया की ओर जाते समय टोटो चालक मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। अचानक टोटो असंतुलित होकर पलट गया। टोटो में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन सुरक्षित रहे जबकि तीन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने घायलों के परिजनों और बिरनी पुलिस को दी। सूचना पर भाजपाई नेता लक्ष्मण दास, पूर्व मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा और समाजसेवी मंटू मोदी बिरनी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।



