


मोबाइल की बीमारी के चलते अनेक प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही : राम अवतार नारसारिया 

विद्या विकास समिति का प्रांतीय खेल समारोह टुंडी के स्वरूप सरस्वती विद्यालय में शुरू, बीस को आएंगे राज्यपाल संतोष गंगवार
संजीत तिवारी, टुंडी(धनबाद) : विद्या विकास समिति झारखंड का 36 वा प्रांतीय खेलकूद समारोह( शिशु वर्ग) 2025 गुरुवार को स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में समारो पूर्वक शुरू हुआ । समापन समारोह में 20 दिसंबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल संतोष गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार नारसारिया ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय बच्चों को नागरिक कर्तव्य बोध की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं तथा खेलकूद को भी बढ़ावा दे रहे हैं। विद्या भारती के विद्यालयों के माध्यम से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं। झारखंड के भी विद्यालयों के अनेक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2020 की नई शिक्षा नीति ने शिशु वर्ग के लिए जो प्रावधान किए हैं, वह बेमिसाल है। कभी कबड्डी और खो-खो को ग्रामीण खेल बता कर मजाक उड़ाया जाता था, परंतु आज 100 देशो में कबड्डी तथा 70 से अधिक देशों में खो-खो का खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोरोना का दौर समाप्त हो चुका है । इसलिए विद्यार्थियों को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना होगा। मोबाइल की बीमारी के चलते अनेक प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही है। अभिभावकों, आचार्य और विद्यार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग को रोकना होगा। इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। विद्या विकास समिति के झारखंड प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने प्रस्तावना रखा और समिति द्वारा संचालित विद्यालयों की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों को सामने रखा। विद्या विकास समिति के कोषाध्यक्ष विष्णु जालान ने ध्वजारोहण किया, जबकि खेल समारोह के उद्घाटन की घोषणा विद्यालय के ट्रस्टी मनमोहन अग्रवाल ने की। प्रांतीय खेल सह प्रमुख संदीप कुमार ने ज्योति प्रज्वलन एवं प्रांतीय खेलकूद प्रमुख नवीन कुमार ने शपथ ग्रहण कराया। विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरत दुदानी ने अध्यक्षीय आशीर्वचन दिए और कहा कि इस विद्यालय के कई भैया बहनों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में पुरस्कार हासिल किए हैं । उन्होंने इस आयोजन के लिए स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर टुंडी का चयन करने के लिए विद्या विकास समिति का आभार प्रकट किया। विद्या मंदिर के सचिव शैलेश अग्रवाल ने आभार ज्ञापन किया और खेलकूद में समय देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। प्रांतीय खेल प्रमुख नवीन कुमार ने इस पूरे आयोजन की विधिवत सूचना दी। संचालन ब्रेन कुमार टुडू तथा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कार्यक्रम प्रमुख एवं प्रबंधन प्रमुख विक्रांत उपाध्याय ने किया। अभिवादन संचलन प्रसून कुमार एवं अमित कुमार ने किया। समारोह गीत बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन मंत्र सुफल मिश्रा ने पढ़ा। कार्यक्रम में मुखिया गरीबन बीवी एवं बसंत नारायण तिवारी, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष विनोद तुलसियान, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, शंकर दयाल बुधिया, आशीष अग्रवाल, दिनेश सिंह, निताई रजवार, बलराम साव, जितेश जायसवाल आदि मौजूद थे । इस आयोजन में पूरे झारखंड में विद्या विकास समिति द्वारा संचालित विद्यालयों के वर्ग तीसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन शनिवार को होगा।
