Advertisements


मनसा पाठ में झूमे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आमझर के रविदास टोला में मनसा पूजा के मौके पर रविवार को मनसा पाठ एवं जात मंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने देवी मनसा की पूजा अर्चना एवं मनसा पाठ किया। मनसा पाठ के दौरान श्रद्धालु झूमते रहे। मौके पर राजेश रविदास, मधु दास, विकास दास, कन्हाई रविदास, विशाल दास, सुरेश दास, मनोज दास, मंटू रविदास, सचिन दास, जागू दास आदि थे।
