मनोज कुमार बने महुआडांड़ के नए थाना प्रभारी, क्राइम कंट्रोल पर दिया जोर

Advertisements

मनोज कुमार बने महुआडांड़ के नए थाना प्रभारी, क्राइम कंट्रोल पर दिया जोर

डीजे न्यूज, महुआडांड, लातेहार : महुआडांड़ थाना में शनिवार को मनोज कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की बात कही।

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के पूर्व जिला सचिव परवेज आलम ने थाना प्रभारी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें एक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

वार्ता के दौरान मनोज कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र में शांति बनाए रखने, अपराध पर नियंत्रण रखने और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा देने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करेंगे। उन्होंने आम लोगों और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील भी की ताकि अपराध मुक्त समाज की दिशा में सकारात्मक पहल हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top