Advertisements



मनियाडीह पुलिस ने चार फरार वारंटियों के घर ढोल-नगाड़े बजाकर इश्तिहार चिपकाया

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : मनियाडीह थाना पुलिस ने चार फरार वांरटी अभियुक्तों गणपत मंडल, अशोक मंडल, अजय उर्फ कलुआ, और विजय मंडल के घरों पर शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे ढोल-नगाड़े बजाकर और सार्वजनिक रूप से इश्तिहार चिपकाकर चेतावनी जारी की है। थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि ये सभी आरोपी मनियाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उन पर थाना दर्ज कांड संख्या 20/25, दिनांक 24 अप्रैल 2025 के अंतर्गत धारा 332, 324(4), 191(2), 191(3), 190, 109(1), 117(2), 76, 351(2) BNS 2023 के तहत आरोप है। आरोपी फरार हैं और पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि इन्हें न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करना होता है, तो उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
