

मनियाडीह में मारपीट कर लेबर पेमेंट के ₹10 हजार लूटने का आरोप, चार पर प्राथमिकी
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद जिले के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जाताखूंटी पंचायत के भुस्की गांव में एक व्यक्ति से मारपीट कर ₹10 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गांव के चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मनियाडीह थाना क्षेत्र के भुस्की गांव निवासी सलामत अंसारी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही मुस्तफा अंसारी, मतीन अंसारी, मुस्तकीम अंसारी और रफीक अंसारी पर मारपीट कर ₹10 हजार लूटने का आरोप लगाया है।
पीड़ित सलामत अंसारी के अनुसार, वह अपने चाचा अनवर अंसारी के साथ गांव में निर्माणाधीन मस्जिद के कार्य की देखरेख कर रहे हैं। गुरुवार को वे लेबर पेमेंट के लिए ₹10 हजार रुपए लेकर जा रहे थे, तभी उक्त चारों आरोपियों ने रास्ते में उन्हें घेर कर मारपीट की और रकम छीन ली, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
सलामत अंसारी ने यह भी बताया कि करीब एक वर्ष पहले भी इन्हीं लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका मामला थाने में दिया गया था।
इस संबंध में मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच शुरू कर दी है, और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है।
