मलिकवाड में निःशुल्क विराट दिव्यांग शिविर, 300 से अधिक जरूरतमंदों को मिला नया सहारा

Advertisements

मलिकवाड में निःशुल्क विराट दिव्यांग शिविर, 300 से अधिक जरूरतमंदों को मिला नया सहारा

डीजे न्यूज, मलिकवाड (चिकोड़ी), बेलगांव (कर्नाटक) : 

अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा रविवार को श्री अरिष्ट निवारक भगवान 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मलिकवाड में निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार प्रभाकर श्रीवंत ने किया, जबकि अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पाटील ने की।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि एन.सी. जैन मेमोरियल जीवन विज्ञान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित यह संस्था का 60वां दिव्यांग कैम्प था। इस अवसर पर 300 से अधिक जरूरतमंद दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। कैम्प में कुल 38 कृत्रिम पैर, 15 कृत्रिम हाथ, 33 पोलियोकैलिपर्स, 10 ऑर्थोशूज, 12 स्टिक, 9 वॉकर, 3 हैंडग्लोव और 56 श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया।

मंदिर के सचिव रावसाहेब कुन्नूरे ने बताया कि सभी उपकरण दिल्ली की कार्यशाला में निर्मित किए जा रहे हैं, जिन्हें 26 अक्टूबर को इसी स्थल पर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संयोजक रावसाहेब कुन्नूरे, दक्षिण भारत जैन सभा के कोषाध्यक्ष बालासाहेब पाटील, तथा स्थानीय पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने परिषद के इस जनसेवा कार्य की सराहना की और दिव्यांगजनों के जीवन में आशा और आत्मनिर्भरता का संदेश देने की बात कही।

— अशोक जैन, अध्यक्ष

📞 9810138138 / 9266638138

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top