मकर संक्रांति: दामोदर नदी पर कल लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डूबकी सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, गहरे पानी में नहीं उतरने की अपील की

Advertisements

मकर संक्रांति: दामोदर नदी पर कल लाखों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डूबकी

सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, गहरे पानी में नहीं उतरने की अपील की

 

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को महुदा के तेलमोच्चो स्थित दामोदर नदी में स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। बीते माह यहां हुई घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया है।
मंगलवार को एसडीएम लोकेश बारंगे, बाघमारा अंचल अधिकारी गिरजा नंद किस्कू , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने दामोदर नदी के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
नदी के आसपास पुलिस बल तैनात करने,  स्थानीय गोताखोर के टीम को मुस्तैद रहने,  मेला समिति के वालंटियर्स को तैनात रहने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने ज्यादा गहरे पानी में नहीं जाने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा का ध्यान रखें, सेल्फी के चक्कर में ना रहे। मौके पर मेला कमेटी के कौशल किशोर महतो, मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि शिबु महतो , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह , प्रदीप महतो , निमाई महतो,  दुर्गा ठाकुर , सरजू प्रमाणिक आदि उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top