


मकान नंबर का टोकन देते दो युवकों की ग्रामीणों ने की फजीहत,
पुलिस युवकों को ले गई थाना
डीजे न्यूज, बलियापुर: मकान नंबर का टोकन लगाने बुधवार को भीखराजपुर पहुंचे दो युवकों की ग्रामीणों ने काफी फजीहत की। शोर शराबा की सूचना पर बलियापुर पुलिस भी पहुंची । पुलिस ने टोकन लगाने आए पटना निवासी राकेश मेहता एवं धनबाद के तोपचांची के विवेक वर्मा को अपने साथ थाना ले आई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार घर-घर मकान नंबर का टोकन लगाने के लिए दो युवक भीखराजपुर पहुंचे थे। दोनों युवकों द्वारा ग्रामीणों को मकान की गणना, मतदाता सूची, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, अंत्योदय योजना का नवीनीकरण आदि कार्यों में सहूलियत की बात कर गांव के हर घर में मकान नंबर का टोकन लगाने की बातें कह रहे थे। इसके एवज में हर घर से प्रति टोकन 50 रुपए की मांग कर रहे थे।
इस दौरान कई घरों में मकान नंबर का टोकन का वितरण भी कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और दोनों को घेर कर सवाल जवाब करने लगे। लोग मकान नंबर के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा रहे थे।
सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, सदर मोहम्मद मुस्ताक आलम भी पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि इस संबंध में उन्हें प्रखंड कार्यालय की ओर से कोई जानकारी एवं निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए बलियापुर के बीडीओ प्रभाष कुमार दास से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। फिलहाल मकान नंबर का टोकन वितरण के नाम पर 50 रुपए की वसूली किए जाने को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।
