मजदूरों की समस्याओं को लटकाना बंद करें प्रबंधन: आसनी सिंह

Advertisements

मजदूरों की समस्याओं को लटकाना बंद करें प्रबंधन: आसनी सिंह

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी कार्यालय में शनिवार राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह ने परियोजना पदाधिकारी एसके शरण के साथ वार्ता की। महामंत्री ने मजदूरों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक की शुरुआत में परियोजना पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर आसनी सिंह का स्वागत किया।


महामंत्री आसनी सिंह ने स्पष्ट कहा कि प्रबंधन मजदूरों की छोटी-छोटी समस्याओं को अनावश्यक रूप से लटकाकर उनका दोहन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दलाल किस्म के लोगों की मिलीभगत से प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन रविवारीय कटौती करेगी तो संघ इसका कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने संघ द्वारा दिए ज्ञापन पर बिंदुवार चर्चा करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। क्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार चावड़ा ने बैठक में मुद्दा उठाया कि कई कर्मियों की वार्षिक वृद्धि को बिना उचित कारण एसएपी में छेड़छाड़ कर वार्षिक वृद्धि रोक दिया गया है और मजदूरों को
परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कई सेवानिवृत्त श्रमिकों का दसवां और ग्यारहवां वेतन समझौते के तहत छुट्टी और ग्रेच्युटी का भुगतान अब तक लंबित है। इसके अलावा मजदूरों के जर्जर आवास की स्थिति पर चिंता जताते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र कराया जाएगा और मजदूरों के आवास की मरम्मत भी कराई जाएगी।
वार्ता में परियोजना पदाधिकारी एस.के. शरण, प्रबंधक भोला भंडारी, सहायक प्रबंधक (एचआर) सहित संघ की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, केंद्रीय सचिव अरुण पांडेय, केंद्रीय संगठन सचिव देवेंद्र पांडेय, दरोगा महतो, गोविंदपुर क्षेत्र के अध्यक्ष अली अहमद खान, क्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार चावड़ा, ओम प्रकाश दसोंधी, विजय राय, भोला कुमार, शाखा सचिव सुधांशु कुमार, जितेन्द्र दसोंधी, दयानंद साव, मुसीब अख्तर खान, अजय तिवारी, बद्री लाल सिंह, विजय कुमार, धनेश्वर रवानी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top