



















































मजदूरों की समस्याएं एक माह में सुलझाएं नहीं तो आंदोलन : संजीव सिंह

लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ वार्ता में दी चेतावनी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले शुक्रवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय स्थित महाप्रबंधक कक्ष में मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक अहम वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को मजदूरों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर सख्त चेतावनी दी।
संजीव सिंह ने कहा कि साईडिंग के 256 मजदूरों का पीएफ वर्ष 2007 से 2017 तक आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा जमा नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि ऐसी कंपनियों को कोयला भवन से ब्लैकलिस्टेड किया जाए और उनकी अर्नेस्ट मनी मजदूरों के पीएफ खाते में जमा कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने देव प्रभा कंपनी द्वारा वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 का पीएफ जमा नहीं किए जाने का मुद्दा उठाते हुए उसे अविलंब जमा कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि साइडिंग के मजदूरों को वेतन पर्ची, आई कार्ड एवं हेल्थ कार्ड एक माह के भीतर निर्गत किया जाए। साथ ही मृत मजदूरों के आश्रितों को भी आई कार्ड एवं पीएफ नंबर दिया जाए। कुछ खास यूनियन के मजदूरों का जो पैसा काटा गया है, उसका भुगतान सुनिश्चित करने की भी मांग उन्होंने प्रबंधन के समक्ष रखी।
संजीव सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन को इन सभी कार्यों के निष्पादन के लिए एक माह का समय देते हुए स्पष्ट कहा कि यदि तय समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एस के सिन्हा, एपीएम दिलीप कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार कश्यप, वित्त पदाधिकारी पासवान जी उपस्थित थे। वहीं श्रमिक संघ की ओर से मुद्रिका पासवान, शैलेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, पार्षद संजय यादव, आलोक मिश्रा, रविकांत पासवान, रामाधार सिंह, गोपाल चौधरी, मोहन पाण्डेय, अजय सहित आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से मिथिलेश सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर जनता श्रमिक संघ के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।



