मजदूर नेता निर्मल की शहादत दिवस 8 को,  तैयारी तेज

Advertisements

मजदूर नेता निर्मल की शहादत दिवस 8 को,  तैयारी तेज

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): कुइया कोलियरी 10 नंबर के समीप असंगठित मजदूर नेता शहीद निर्मल कुमार चक्रवर्ती का शहादत दिवस 8 नवंबर को मनाया जाएगा। शहादत दिवस की तैयारी को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। शहीद की प्रतिमा का रंग रोगन तथा आसपास साफ सफाई करने का कार्य जोरों पर है।
मजदूर नेता देव रंजन दास सोमवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए बताया  कि 8 नवंबर 1993 को असामाजिक तत्वों ने शहीद निर्मल कुमार चक्रवर्ती की हत्या कर दी थी। शहीद निर्मल रंगदारी का विरोध किया करते थे। यहां ट्रकों में कोयला लोडिंग का काम होता था। तथाकथित राजनीतिक दल के लोग ट्रक लोडिंग से रंगदारी लेना चाहते थे। जिसका विरोध निर्मल करते थे।
शहीद निर्मल का जन्म 24 सितंबर1956 को आमटाल में एक किसान परिवार में हुआ था। निर्मल चक्रवर्ती किसान और मजदूरों को हक अधिकार दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहे। हम सभी उनके अधूरे काम को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में कई मजदूर नेता भाग लेंगे। शहीद की प्रतिमा पर उनके परिवार के लोग भी माल्यार्पण करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top