मजबूरी को कमजोरी नहीं ताकत बनाएं: सांसद ढुलू

Advertisements

मजबूरी को कमजोरी नहीं ताकत बनाएं: सांसद ढुलू

आर एस फिजिकल मालकेरा को मिला व्यायाम उपकरण 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) :कोयलांचल क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए धनबाद सांसद ढुलू महतो ने आर एस फिजिकल बीटीएम हाई स्कूल, मालकेरा को अपनी व्यक्तिगत निधि से हाई जम्प के लिए गद्दा और विभिन्न व्यायाम उपकरण भेंट किए। इस अवसर पर शनिवार प्रातः सांसद मालकेरा पहुंचे और इन उपकरणों का उदघाटन किया।

मजबूरी को कमजोरी नहीं ताकत बनाएं

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि आप लोग अपनी मज़बूरी को कमजोरी न समझें, बल्कि उसे अपनी ताकत बनाएं। आपके भीतर जो जुनून और क्षमता है, वही आपको कामयाबी की ऊंचाइयों तक ले जाएगी। आपके समर्पण और मेहनत को देखकर हम भी संकल्पित हैं कि प्रशिक्षण के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। अगर और किसी उपकरण की आवश्यकता है तो उसकी सूची हमें दें, हम उसे भी उपलब्ध कराएंगे। सांसद ने कोयलांचल और लोहांचल की किसी भी प्रतिभा को संसाधनों के अभाव में पीछे नहीं रहने देने का भरोसा दिया। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी और अनुशासन के साथ तैयारी करने की अपील की और कहा कि मंज़िल आपके कदम चूमेगी।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top