मिटाक्स इनोवेशन अवार्ड से नवाजे गए झरिया के नितेश कनाडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपचार शोध के लिए मिला सम्मान

Advertisements

मिटाक्स इनोवेशन अवार्ड से नवाजे गए झरिया के नितेश

कनाडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपचार शोध के लिए मिला सम्मान

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):झरिया पोद्दार पाड़ा निवासी नितेश संघई को कनाडा में  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपचार शोध के लिए मिटाक्स इनोवेशन एवार्ड से नवाजा गया है।
नितेश यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा के कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी में पीएचडी कर रहे है। नितेश को यह सम्मान  नई दवा विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है।पुरस्कार की सूचना पर नितेश ने बताया कि पहले उन्हें यह कॉल स्पैम लगी, पर पुष्टि के बाद वे कुछ क्षणों तक स्तब्ध रह गए। वे अपनी जीवन यात्रा को ग्रास टू ग्रास बताते हुए कहते हैं कि वह परिवार के सीमाओं को तोड़कर यह शिक्षा प्राप्त करने का निर्णय लिया था। जिसका अवसर पहले किसी को नहीं मिला। भारत में मास्टर ऑफ फ़ार्मेसी पूरी कर 2019 में कनाडा गए। नितेश को उस समय इस शोध के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन विनीपेग एयरपोर्ट से निकलते ही उनके सुपरवाइज़र प्रो. ट्रैनमर ने इस गंभीर और लाइलाज बीमारी पर शोध कार्य समझाना शुरू कर दिया, जिससे उनके शोध कि दिशा तय हुई।
उनके सहयोग से विकसित बोरसंट्राजोल नामक नई दवा बोरोन आधारित संश्लेषण पर आधारित है और इसे वर्तमान उपचार एंडराभोन का उन्नत विकल्प माना जा रहा है। यह भविष्य में एएलएस रोगियों के लिए नई उम्मीद बन सकती है।
नितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी धर्मपत्नी भावना संघई तथा अपने दिवंगत पिता से मिले आशीर्वाद को दिया है।
उन्होंने 10वीं तक कि पढ़ाई किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया से की थी। उनकी इस उपलब्धि पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा  ने गर्व व्यक्त करते हुए बधाई दी है। शाखा  अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि यह सम्मान पूरे झरिया के लिए गौरव की बात है। सोनिया संघई, जॉनी शर्मा, विवेक लील्हा, गौरव केशरी आदि शामिल हैं। साथ ही झरिया के पत्रकारो में उमेश सिंह,अजित सिंह, बिनय सिंह, अशोक पांडे, सुबोध वर्मा, हरेंद्र चौहान, बंटी जयशवाल, निरंजन साहू के अलावे पूर्व पार्षद अनूप साव, सांसद प्रतिनिधि झरिया नगर निगम के जितेन्द्र प्रसाद ने भी बधाई दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top