


मिर्जागंज सब्जी मंडी बनी रणभूमि
दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चले, एक दर्जन से अधिक घायल
अनुपम सिन्हा, जमुआ, गिरिडीह :
गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथडीह स्थित मिर्जागंज सब्जी मंडी में रविवार सुबह सब्जी की खरीदी-बिक्री के दौरान हुए जाम को लेकर दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हो गई। बताया जाता है कि शनिवार को भी दोनों पक्षों में गाली-गलौज की घटना हुई थी, जिसका असर अगले दिन देखने को मिला।
रविवार सुबह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और डांटे चलने लगे। देखते ही देखते सब्जी मंडी रणभूमि में तब्दील हो गई। झड़प में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मंडी में रखा फल-सब्जी का सामान सड़क पर बिखर गया और अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा जाम हटवाया। बताया गया कि झड़प के दौरान जमुआ–देवघर मुख्य मार्ग पर घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमुआ थाना में मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
