

मिहिजाम नगर में बनेगा कुश्ती अखाड़ा
दिसंबर में मिहिजाम में होगी संथाल परगना प्रमंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता

डीजे न्यूज, मिहिजाम (जामताड़ा) : जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के द्वारा मिहिजाम नगर के लाइनपार क्षेत्र में कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सुव्यवस्थित मिट्टी का अखाड़ा बनवाया जाएगा। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया ने रविवार को मिहिजाम नगर पहुंचकर वरिष्ठ खिलाड़ियों व अभिभावकों के साथ चर्चा की और स्थल का निरीक्षण किया।
अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि बहुत जल्द मिहिजाम में कुश्ती खिलाड़ियों के लिए अखाड़ा तैयार किया जाएगा, जिससे अभ्यास करने में सुविधा होगी और खेल को नई ऊंचाई मिलेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के महासचिव दीपक दुबे ने कहा कि संघ का प्रयास है कि जिले में कुश्ती खेल का विस्तार हो। इसी कड़ी में दिसंबर माह में संथाल परगना प्रमंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी मिहिजाम में किया जाएगा। इस अवसर पर खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के बीच विचार-विमर्श भी हुआ। मौके पर हॉकी जामताड़ा के सचिव डॉ. भास्कर चांद, संघ के कोषाध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, अरुण पहलवान, दशरथ यादव, उमा यादव, छबिलाल यादव समेत राष्ट्रीय खिलाड़ी मोतीलाल यादव, भीम यादव, नीतीश कुमार, शिवनंदन यादव, राहुल कुमार तथा दर्जनों कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे।
