
मिहिजाम में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़े कांड को देने वाला था अंजाम
डीजे न्यूज, जामताड़ा : मिहिजाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मारक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी टाइगर मोबाइल की सतर्कता और पुलिस की मुस्तेदी का नतीजा है। मंगलवार को एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया।
एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि मिहिजाम में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए एसपी के निर्देश पर गश्ती और वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को टाइगर मोबाइल टीम ने एक संदिग्ध हुंडई i10 कार (बंगाल नंबर) को रोका।
तलाशी में बरामद हुआ मारक हथियार
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और कार बरामद की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान अर्पण कुमार दास के रूप में हुई है, जो मिहिजाम थाना क्षेत्र का ही निवासी है।
अर्पण के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के अनुसार, अर्पण के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना में डकैती और छिनतई के मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि वह किसी बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे समेत पुलिस टीम के कई अधिकारी शामिल थे। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।