Advertisements




महुदा में याद किए गए भगवान बिरसा मुंडा

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रॉयल रूट्स प्ले स्कूल महुदा में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल परिवार की ओर से बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया ।
मौके पर संरक्षक अधिवक्ता निर्मल कुमार रवानी, प्राचार्य अमित कुमार पाठक, स्कॉट शिक्षक शैख़ खालिद, सहायक शिक्षक प्रिया कुमारी, कुन्दन कुमार पाठक, आदित्य कुमार पाण्डेय , लक्ष्मी कुमारी सिन्हा, वर्षा कुमारी, माही सिंह, नीलम कुमारी, ज्योति कुमारी, आँखी चटर्जी, निरंजन सिंह, सुजीत कुमार रवानी, खुशी सिंह, सुषमा कुमारी, सीता महतो सहित अन्य शामिल थे ।
