महुदा में याद किए गए बाबा साहब

Advertisements

महुदा में याद किए गए बाबा साहब

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : तेलमोचो के लाहरबेड़ा मेंं शनिवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई ।  समारोह में बड़ी संख्या मे महिला, पुरूष, युवाओं ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बसपा नेता हारू लाल दास, हेमन्त कुमार दास, शम्भु राम, लालदेव रविदास, मथुर रविदास, खिरोधर दास, रोहित दास, विशुन दास, सुरेश रविदास, सतीश दास, मुकेश रविदास, आरती कुमारी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, अंजु देवी, संजना कुमारी, शोभा कुमारी, गणेश बाउरी, दारा सिंह माँझी, अमित कुमार दास, नीरज कुमार दास, रवि कुमार दास, आदित्य कुमार दास आदि शामिल थे I

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top