महुदा के मदरसा तालीम उल इस्लाम में आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा

Advertisements

महुदा के मदरसा तालीम उल इस्लाम में आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद):महुदा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान सहित अन्य जगहों पर  गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। महुदा मोड़ स्थित मदरसा तालीम उल इस्लाम में आन बान और शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। मदरसा के सचिव पत्रकार एहसान फैज ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी। इस दौरान मदरसा के बच्चों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान की रक्षा की शपथ ली। बच्चों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। मौके पर मदरसा के चीफ हाफिज सोहराब कासमी, मुजाहिद इस्लाम, आलम शेख, सिराज शेख,  मौलाना शब्बीर, अब्दुल मलिक सना, मो अरशद, मो इम्तियाज, सालेह मोहम्मद, मो एखलाक, मजहर आलम आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top