महिलाओं ने की गौसेवा, वृद्ध गायों एवं बछड़ों को खिलाई गुड़, केला, हरी सब्जियां

Advertisements

महिलाओं ने की गौसेवा, वृद्ध गायों एवं बछड़ों को खिलाई गुड़, केला, हरी सब्जियां

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

मारवाड़ी महिला सम्मेलन गिरिडीह सृजन शाखा ने पशु सेवा के तहत श्री गोपाल गौशाला पंचबा में रविवार को वृद्ध गायों एवं बछड़ों को गुड़, केला, हरी सब्जियां खिलाकर गायों की सेवा की।

गौ माता की सेवा देकर संस्था के सभी सदस्य बहुत ही प्रसन्न हुए और इस तरह की सेवा आने वाले दिनो में जारी रखने का संकल्प लिया।

सफल बनाने में अध्यक्ष प्रिया जालान, सचिव निधि खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मेघा जालान, निक्की गाड़िया,  कोमल केडिया, सलोनी सिंघानिया, लीना झुनझुनवाला, स्वाति बसइवाला, रक्षा जालान आदि का भरपूर सहयोग मिला।

इस गौ सेवा के आयोजन से गौसेवकों ने बहुत ही खुशी जताई और कार्यक्रम की सराहना की।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top