
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एसएसबी की पहल
20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) के मुख्यालय में शुक्रवार को 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा और महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ सॉव उपस्थित रहे।
उप कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपने कौशल का उपयोग कर व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ सॉव ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा दिया गया यह प्रशिक्षण महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने महिलाओं से अपने कौशल का उपयोग कर स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की अपील की।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें नई तकनीकें सीखने का अवसर मिला, जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकती हैं।
समारोह के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।