
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य : कमांडेंट संजीव कुमार
महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देना 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का सराहनीय प्रयास
डीजे न्यूज, गिरिडीह : 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गिरिडीह के मुख्यालय में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमांडेंट संजीव कुमार और महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में प्रशिक्षुओं ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस कौशल के माध्यम से स्वरोजगार कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकती हैं
प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं ने सशस्त्र सीमा बल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।