महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा : सावित्री देवी 

Advertisements

महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा : सावित्री देवी 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी मुकुंदा का सराहनीय पहल : धरनीधर मंडल 

डीजे न्यूज, धनबाद : स्वावलम्बी स्वरोजगार सोसाइटी मुकुंदा में सिलाई-कटाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और बच्चियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के तहत तैयार किए गए गमछा, लुंगी, बेडशीट, दरी, योगा मैट आदि का भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के सांसद ढुलू महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री सावित्री देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल उपस्थित थे।

आत्मनिर्भरता की ओर सैकड़ों महिलाओं का कदम

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील मोदक की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने अब तक सैकड़ों माताओं और बहनों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर न केवल हुनरमंद बनाया है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ने का कार्य किया है।

मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि धरनीधर मंडल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी मुकुंदा का पहल सराहनीय है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और बच्चियां मौजूद थीं, जिन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से उन्हें घर बैठे रोजगार का अवसर मिला है और वे आगे अपने कौशल से परिवार एवं समाज में योगदान देना चाहती हैं।

इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य विश्वामित्र महतो, खजांची बारी, प्रवीर मुखर्जी, बसंत ठाकुर, शैलेंद्र मंडल, मनबोध रवानी, संजय महतो, कृष्ण महतो, नरेश महतो, रश्मि देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य तुलसी देवी, रीना देवी, रूबी देवी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top