महिलाओं के स्व–सहायता समूहों को सौंपी गई चेक

Advertisements

महिलाओं के स्व–सहायता समूहों को सौंपी गई चेक

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद): पूर्वी टुंडी के लटानी पंचायत में शनिवार को आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। लटानी के सिंग्रराडीह, हलकट्टा, रंजीतपुर ,बामनबाद, फतेहपुर ग्राम के ग्राम संगठन में एक – एक लाख करके कुल पांच लाख का चेक वितरण किया गया। जिसमे उक्त ग्राम संगठन के महिलाए उपस्थित थी और विस्तृत रूप से संकट ग्रस्त परिवार के सहयोग के लिए आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से महिलाओं के स्व–सहायता समूहों को ₹5,00,000 की राशि का चेक प्रदान करना था। यह सहायता वीआरएफ के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं आजीविका को बेहतर बनाना है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top