Advertisements


महिलाओं के लिए लगा हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रॆशर जांच शिविर
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लायंस क्लब बलियापुर की ओर से प्रज्ञा डायग्नोस्टिक केंद्र परिसर में शनिवार को महिलाओं के लिए हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों महिलाओं की जांच के पश्चात रक्त की कमी पाए जाने पर डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी, गिरधारी लाल अग्रवाल, संजीत भंडारी, अरुण महतो, शंकर रविदास, मुश्ताक आलम, विद्याधर महतो, कैलाश अग्रवाल आदि थे।
