

























































महिलाओं के बीच बढ़ाया जाएगा राजनीतिक जागरूकता, 3 से 9 जनवरी तक अभियान

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : भाकपा माले के अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन राज्य कमेटी की बैठक शुक्रवार को रतनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई । एसआइआर के जरिए महिला वोटरों की नागरिकता को खत्म करने के कोशिश, राज्य में महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के बढ़ते शोषण के खिलाफ राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । संगठनिक ढांचों को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने, जिला सम्मेलन आयोजित करने, महिलाओं के बीच राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 3 से 9जनवरी तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में राज्य सचिव गीता मंडल , राज्य अध्यक्ष सविता सिंह , रामगढ़ जिला सचिव नीता बेदिया, गिरिडीह जिला सचिव जयंती चौधरी, रांची जिला सचिव नंदिता भट्टाचार्य, धनबाद जिला की साथी सरोज, गिरिडीह जिला अध्यक्ष सरिता साव ,राष्ट्रीय परिषद के साथी पूनम महतो , राज्य कमेटी के साथी पिंकी भारती, धनबाद से पिंकी डे, सुमन मरांडी, काजल कुमारी, बिजली देवी,नमिता महतो बैठक में शामिल थी।



