

























































महिला सेक्स वर्करों व उच्च जोखिम समूह के लिए लगाया विशेष स्वास्थ्य शिविर

चिकित्सकों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ एचआईवी स्क्रीनिंग की, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता सामग्री और कंडोम भी उपलब्ध कराए गए
डीजे न्यूज, रांची : वेलफेयर हॉस्पिटल, तिगरा (रांची) और ट्राई संस्था ने गांधी नगर, बिरसा चौक में महिला सेक्स वर्कर्स (FSW)समेत उच्च जोखिम समूह के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर मृगनायनी संस्था के अनुरोध पर लगाया गया, जो इस समुदाय के अधिकारों व स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। ट्राई वर्ष 2020 से इस समूह की स्वास्थ्य देखभाल और रोकथाम सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
शिविर में 55 महिला सेक्स वर्कर्स और 14 सामान्य नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। डॉ. एनएनपी बारा और डॉ. हेमंत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ एचआईवी स्क्रीनिंग की। प्रतिभागियों को स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता सामग्री और कंडोम भी उपलब्ध कराए गए।
पूरे कार्यक्रम का संचालन ट्राई के सचिव उत्पल दत्त ने किया। मृगनायनी संस्था के प्रतिनिधियों ने ट्राई टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों की निरंतरता की उम्मीद जताई। यह पहल समुदाय के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।



