

























































महेशपुर में ट्रांसफार्मर रूम का ताला तोड़कर केबल चोरी, बिजली आपूर्ति बाधित

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मधुबन थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खरखरी और नवागढ़ के बाद अब महेशपुर में चोरों ने ट्रांसफार्मर रूम को निशाना बनाया। मंगलवार की रात महेशपुर कॉलोनी के पास स्थित ट्रांसफार्मर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने दो ट्रांसफार्मरों के बीच की लगभग बीस फीट सर्विस केबल काट ली। इस घटना से सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले चोरी की घटनाएं दूर-दराज और एकांत स्थानों पर होती थीं, लेकिन अब चोर बेखौफ होकर आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैं। चोरी हुई केबल की कीमत बीस से पच्चीस हजार रुपये आंकी जा रही है। महेशपुर पंचायत के राजधानी क्वार्टर में रहने वाले लोग भी लगातार हो रही घटनाओं से भयभीत हैं। अपनी संपत्ति और जान-माल की सुरक्षा के लिए कई लोग रातभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। लगातार बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक मधुबन क्षेत्र में चोरों का यह आतंक जारी रहेगा और क्या प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में सक्षम साबित होगा।



