


महेशपुर की महिलाओं ने सांसद ढुलू को सुनाई व्यथा
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
महेशपुर राजधानी कॉलोनी की महिलाएं मंगलवार को अपनी व्यथा लेकर धनबाद सांसद ढुलू महतो से मिली। महिलाओं ने इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों और गुर्गों के द्वारा किए गए गाली गलौज, मारपीट और हिंसक झड़प की घटना से सांसद को अवगत कराया।
सांसद ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारियों और बीसीसीएल प्रबंधन से बात की । उन्होंंने पदाधिकारियों को चेताया कि जब तक रैयतों, ग्रामीणों विस्थापितों को उनके जमीन के बदले मुआवजा, नियोजन और विस्थापन नीति के द्वारा पुनर्वास नहीं कराया जाता तब तक इनलोगों को जबरन हटाने का प्रयास नहीं किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कि जब तक ग्रामीणों को दूसरे जगह विस्थापित नहीं किया जाएगा तब तक एक भी घर हटने नहीं देंगे। विस्थापन के लिए जगह का चयन और आवश्यक प्रक्रिया चल रही है। इसका जल्द समाधान करवा दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि सोमवार को मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर राजधानी कॉलोनी के ग्रामीणों ने मधुबन थाना में लिखित आवेदन देकर महेशपुर कोलियरी में कोयला उत्खनन करने आई श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों और कार्य कर रहे कर्मियों पर जबरन पेलोडर मशीन से घर को तोड़ने, गाली गलौज करने, मारपीट करने का आरोप लगाया था और कार्यवाही की मांग की थी।
